Latest Updates

Bihar Police Constable Admit Card 2023 OUT, Download Direct Link Here

Bihar police admit card 2023 | Bihar police constable Admit card download 2023 | bihar police constable admit card Download now | Latest News Bihar board constable admit card released now | Bihar police constable admit card Download |Admit card of bihar police link active now

Bihar police constable admit card 2023

बिहार पुलिस कांस्टेबल 21,391 पदो पर भर्ती वाले का पर एक बड़ी न्यूज़ सामने आया है। आप सब को बता दे के बिहार सरकार द्वारा बड़ी संख्या मे बिहार पुलिस का भर्ती के आने पर लोगो ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फॉर्म भरा , वही कुछ वैसे विद्यार्थी का Exam फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है । रिजेक्ट करने के बहुत तरह का Reason बताया जा रहा है। ऐसे मे CSBC ( Central selection board of constable ) द्वारा जारी किया गया नोटिस मे एडमिट कार्ड जारी करने का तिथि घोषित कर दिया गया है। इस पोस्ट मे आपको सब कुछ बिस्तार से बताने वाल्व है । जाने पुरी जानकारी ।

Bihar police department द्वारा Breaking News क्या है ।

बिहार पुलिस कांस्टेबल का भर्ती बड़े संख्या मे होने वाले है । ऐसे मे CSBC द्वारा परीक्षा Conduct करवाने का बड़ा जिम्मेदारी है। ऐसे मे सभी टीम मेम्बर परीक्षा मे जुटे है। ऐसे मे बिहार पुलिस department द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड जारी करने का तिथि आज 12 सितम्बर को जारी होने वाला है । इस पोस्ट मे निचे दिये गये लिंक द्वारा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 का तिथि जारी ।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या 01/2023 के अन्तर्गत बिहार पुलिस संगठन में ‘सिपाही’ के रिक्त 21,391 पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनांक 01.10.2023 (रविवार), 07.10.2023 (शनिवार) एवं 15.10.2023 (रविवार) को दो-दो पालियों में आयोजित कराने के संबंध में ।उपर्युक्त विषय के संबंध में ध्यान आकृष्ट करते हुए कहना है कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या 01/2023 के अन्तर्गत बिहार पुलिस संगठन में ‘सिपाही’ के रिक्त 21,391 (इक्कीस हजार तीन सौ इक्याब्वे) पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी, तदोपरान्त उनका शारीरिक दक्षता / जाँच परीक्षण कराया जाएगा। लिखित परीक्षा हेतु संबंधित जिलाधिकारी अपने जिला के लिए परीक्षा संयोजक (Exam co- ordinator) मनोनीत किये जाते हैं।

बिहार पुलिस परीक्षा ( Exam time table ) 2024

Bihar police New Exam pattern 2023

बिहार पुलिस का संपूर्ण जानकरी यहाँ से पढ़े ।

राज्य सरकार के निर्देश पर 21 हजार 391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। परीक्षा एक, सात और 15 अक्टूबर को दो- दो पालियों में होगी। गया को छोड़कर अन्य 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगा । सभी विद्यार्थी को बता दे की अपने सेंटर पर सुबह

आठ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा । दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। इसके लिए दोपहर एक

बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सभी डीएम को सभी 529 केंद्रों पर जैमर लगाने तथा परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी व फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया है। परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किए जाएंगे ताकि अगले चरण की परीक्षा में उसका मिलान हो सके । 12 सितंबर से पर्षद की वेबसाइट से ई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें ही केंद्र की जानकारी मिलेगी।

बिहार पुलिस का आज होगा एडमिट कार्ड जारी

बिहार पुलिस ( CSBC) द्वारा बड़ी खबर बता दे की आज यानी 12 सितम्बर को 12 बजे बिहार पुलिस का एडमिट कार्ड जारी होने वाला है । निचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर के अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। हालांकि आप सब को बता दे की पहले चरण मे डाउनलोड करने मे कुछ समस्या हो सकता है। क्युकी एक बार बहुत सरे विद्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर सर्वर डाउन हो जा सकता हैं ऐसे मे घबराये नहीं कुछ घंटो तक इंतेज़ार करे ।

🔴 निचे दिये गये लिंक पर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *