(Bihar Board Deegre College to High School Admission Transfer Form 2024)बिहार बोर्ड डिग्री काँलेज से इन्टरमिडिएट उच्च विधालय में नामांकन आनलाईन फार्म 2024, सत्र 2023-2025

Bihar board 12th New Admission 2024 online Apply link , Bihar Board inter Admission 2024 for Board exam 2025,Bihar Board inter Admission offs online Apply link

Bihar Board 12th Admission 2024 Overview

Board NameBihar School Examination Board Patna
Class12th
Session2023-25
BSEB News Download
Admission Online

Bihar Board 12th Admission 2024 : बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2024

एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि शिक्षा विभाग, बिहार के संकल्प संख्या ज्ञापांक 11/वि०-11-09/2024-587, दिनांक-21.02.2024 के द्वारा दिनांक 01.04.2024 से राज्य के सभी दिती महाविद्यालयों अंगीभूत/संबद्ध/अल्पसंख्यक में इण्टर स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग के पत्रांक 09/विविध-07/2024 282, दिनांक 09.03.2024 के द्वारा विधी महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का कक्षा 12वीं में नामांकन दूसरे शैक्षणिक संस्थान में करने का निदेश दिया गया है।

उका के आलोक में सत्र 2023-25 के लिए इण्टरमीडिएट (1) कक्षा में सम्प्रति अध्ययनरत विद्यार्थिगों, अभिभावकों एवं संबंधित प्राचार्यों को सूचित किया जाता है कि राज्य के सभी डिग्री महाविद्यालयों (अंगीभूत/संबद्ध असख्यक) में सत्र 2023-24 के दौरान 11वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राज्य के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सत्र 2024-25 के लिए 12वीं कक्षा में पढ़ाई की व्यवस्था की जानी है, इस हेतु 11वीं कक्षा में नामांकित विद्यार्थियों को उनके द्वारा दिये जाने वाले ऑनलाईन विकल्पों के आधार पर उन्हें उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थानातरित किया जाना है।

Bihar Board 12th Admission 2024 में नया बदलाब

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में देने वाले विद्यार्थी को लेकर बड़ी खबर आप सभी को बता दे की बिहार बोर्ड अब जो डिग्री कॉलेज से अब 10+2 विद्यालय में नामांकन दाखिल करने हेतु घोषित कर दिया गया है l

Bihar Board 12th नया कॉलेज में नामांकन कैसे करे

बिहार बोर्ड के वैसे विद्यार्थी जो डिग्री कॉलेज में नामांकन करवा चुके है वैसे विद्यार्थी अब 10+2 विद्यालय में नामांकन दाखिल करवा ले अब बारी है आखिर कैसे नामांकन करवाए सबसे पहले आपको Offs पोर्टल पर जाना होगा उसके बाद वहां अपना नंबर डाले एवं पासवर्ड जो अपने 11th कक्षा में नामांकन दौरान ID मिला था उसके बाद Log in कर के कॉलेज का नया विकल्प चुने जो 10+2 विद्यालय हो ,अपने नजदीकी विद्यालय में नामांकन का विकल्प चुने ,कॉलेज विकल्प चुनने के बाद अब इंतजार करे मेरिट लिस्ट का जिसमे आपको नई विद्यालय का नाम जारी होगा उसमे आपको नामांकन करवाने उस विद्यालय में जाना होगा ,हालंकि उसमे आपको ऑफलाइन जाकर फॉर्म भी भरना होगा उसके बाद आपका नए विद्यालय में नामांकन पूर्ण तरीके से संपन्न होगा l

Bihar Board 12th Admission हेतु बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जा रहा है

वि०-11-09 / 2024-587 दिनाक 21-02-2024 के कंडिका 4 द्वारा दिनांक 01-04-2024 से राज्य के अंगीभूत एवं डिग्री सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में +2 स्तर की पढाई की व्यवस्था समाप्त कर राज्य के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटरस्तरीय पढाई शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। सूचित करना है कि इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 में आपके नामांकन को वर्त्तमान डिग्री महाविद्यालय से स्थानांतरित करने हेतु आपसे OFSS पोर्टल के स्टूडेंट लॉगिन पर http://online.ofssbihar.in /studentlogin/studentlogin.aspx पुनः +2 विद्यालयों का विकल्प भरने का अनुरोध किया जाता है | आप दिनांक 21-03-2024 से 31-03-2024 के बीच पुनः OFSS पोर्टल के स्टूडेंट लॉगिन में निश्चित रूप से अपना विकल्प दे दें, ताकि कक्षा बारहवीं में आपको दूसरे +2 विद्यालयों में पढ़ने हेतु स्थानांतरित किया जा सके । – BSEB, BRGOVT

Bihar Board 12th नया कॉलेज एडमिशन में पैसा भी लगेगा

बिहार बोर्ड इंटर का परीक्षा 2025 में देने वाले है वो विद्यार्थी को अब नया कॉलेज में नामांकन दाखिल करना होगा ऐसे में सभी विद्यार्थी को मन में लगातार सवाल उठ रहा है की क्या नई विद्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए भी दोबारा पैसा लगेगा तो बिल्कुल लग सकता है , कुछ Amount आपको नामांकन दाखिल करने हेतु देना होगा , हालाकि बिहार बोर्ड द्वारा इसका कोई नोटिस जारी नही हुआ है , लेकिन संभावना जताई जा सकता है की नामांकन करने में कुछ पैसे तो लगेगा , जिसे ही ऑफिशियल नोटिस आएगा आप सभी को बता दिया जाएगा I

Bihar Board 12th कॉलेज में अब तक कितने लोग का नाम कटा

बिहार बोर्ड इंटर कॉलेज में अब जैसे ही डिग्री कॉलेज को नोटिस मिला है है वैसे ही सभी डिग्री कॉलेज इंटर परिक्षार्थी को नाम काटा जा रहा है हाल ही में 18 मार्च को पटना में एन कॉलेज में लगभग 2,000 छात्र को नाम काट कर नामांकन रद्द कर दिया गया है और विद्यार्थी को बोला जा रहा है आपका नाम कट चुका है आप दूसरे किसी विद्यालय में नामांकन दाखिल करे , उसी तरह पटना Womens College में भी इंटर के लगभग 2,000 छात्र का नामांकन रद्द कर इनको बाहर कर दिया ,इसे में सभी विद्यार्थी को नामांकन रद्द के बारे में जानकारी मिलने पर पटना के सड़को एवं कॉलेज के गेट के बाहर प्रदर्शन करने लगे एवं जोर जोर से चिल्ला चिल्ला कर प्रदर्शन करने लगे हालंकि इसमें पुलिस को सूचना पहुंचते ही सभी छात्रों को बल प्रयोग भी करने लगे |

Bihar Board 12th Admission Important Dates

Online Apply Start Date – 24/03/2024
Last Date for Online Date -31/03/2024

• Online Portal Close Date -01/03/2024
• Selected Collage List Date-08/04/2024
• Admission Start Date – 08/04/2024
• Last Date for Admission -13/04/2024

Bihar Board 12th Admission 2024 For Documents

Bihar Board 12th Admission 2024 Online Link

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए 10+2 School में खाली सीटें यहां

क्लिक कर के देखे :

10+2 School में खाली सीटें – Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top